इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स अथवा क्रेडिट कार्ड्स ही वो कमाल के साधन थे भुगतान के जो यूपीआई के आने से पहले तक पेमेंटस/ भुगतान के क्षेत्र में क्रांति जैसे थे | लोगो को कैश रखने की आदत कम होते होते एकदम न्यून होती चली गयी | होना भी चाहिए क्योंकि कैश साथ लेकर चलने में सुरक्षा के साथ साथ और बुनियादी दिक्कते भी है | ऐसे में डेबिट कार्ड बेहद काम के साबित हुए जिन्होंने कैश इकॉनमी को कैशलेस इकॉनमी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है | तो चलिए इसी बारे में थोड़ी और बात करते है –
इंटरनेशनल डेबिट कार्ड क्या होता है ?
असल में यह सामान्य डेबिट कार्ड से कुछ अलग नहीं होता बल्कि उसी का एक फीचर होता है | जिसे किसी भी सामान्य कार्ड पर एक्टिवेट किया जा सकता है | साधारण भाषा में कहें तो कोई भी डेबिट कार्ड जो इंटरनेशनल पेमेंट्स करने के लिए इस्तेमाल में लाये जा सकते है उन्हें इंटरनेशनल डेबिट कार्ड कहा जाता है |
आजकल RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन्स की अनुपालना में बैंक जब आपके घर पर एटीएम कार्ड भेजते है या जारी करते है तो उनमे इन्टरनेट यानि ऑनलाइन लेन देन और इंटरनेशनल लेन देन करने की सुविधा सक्रिय नहीं होती है | आप बड़ी आसानी से जारीकर्ता बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर या इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये इन दोनों को या किसी एक को सक्रिय कर सकते है |
आप जैसे ही अपने कार्ड को इंटरनेशनल पेमेंट करने के लिए सक्रिय करते है यह इंटरनेशनल डेबिट कार्ड बन जाता है | हालाँकि पहले से जमाने में यह होता था कि कुछ कार्ड्स पर यह फीचर नहीं होता था पर आजकल तो हर कार्ड्स के साथ ये सारी सुविधाएँ एक मानक के तौर पर आती है हाँ वो अलग बात है कि बैंक जब अपने अकाउंट का प्रचार करते है तो उसके फीचर बताते समय यह तथ्य साथ में जोड़ देते है ताकि मार्केटिंग को थोडा और अच्छा किया जा सकें |
तो ये है डेबिट कार्ड्स के बारे में जानकारी बढाने वाले थोड़ी जानकारी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर जाकर हमसे चैट/ईमेल कर सकते है |
यंहा क्लिक कर हमसे चैट/ईमेल करें |
दान क्यों करना चाहिए और क्या आती है इस से जीवन में खुशहाली ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या है और यह कैसे प्रभावित करता है आपकी वित्तीय साख को ?
बेहतरीन रिटर्न के लिए कंहा इन्वेस्ट करें ?
डेबिट कार्ड्स क्या होते है ?
यूपीआई क्या है जानिए पूरी जानकारी ?