एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड आजकल के समय में कोई खास अंतर नहीं है | वो ज़माना गया जब ये होता था | सामान्य भाषा में कहें तो एटीएम कार्ड का कार्य होता है आपके बैंक में पड़े पैसे को एटीएम मशीन के द्वारा निकासी करने की सुविधा प्रदान करना और इस तरह के कार्ड पर कोई ऑनलाइन पेमेंट या पॉइंट ऑफ़ सेल के जरिये लेन-देन करना सभंव नहीं था | पर आजकल जब आप बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको डेबिट कार्ड मिलता है या अगर एकदम बैंक की भाषा बोले तो ATM-CUM-DEBIT CARD मिलता है जिसमे न केवल मशीन से कैश की निकासी संभव है बल्कि ऑनलाइन पेमेंट से लेकर ऑटो डेबिट जैसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है | तो चलिए इसी बारे में थोड़ी और बात कर लेते है –
एटीएम और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है ?
आजकल आने वाले कार्ड्स में आपको कई तरह लाभ मिलते है जो सम्भव हुआ है अलग अलग ब्रांड की कंपनियों की वजह से जिनके साथ मिलकर बैंक आपको कार्ड्स जारी करते है जैसे कि
वीजा
मास्टर कार्ड
रुपे ( जो भारतीय ब्रांड है )
आदि
ऐसे में आजकल के कार्ड्स पर आपको ऑनलाइन पेमेंट, ऑटो डेबिट सुविधा , इंटरनेशनल पेमेंट्स की सुविधा आदि भी मिलती है | कुछ कार्ड्स अतिरिक्त वार्षिक लागत के साथ भी आते है जिसमे आपको अधिक सुविधाएँ जैसे कि काश निकासी की अधिक सीमा होना, खर्च की जाने वाली राशि पर कुछ प्रतिशत: कैशबैक मिलना , एयर और इन्श्युरेन्स मिलना, पेट्रोल आदि भरवाने पर लगने वाले सरचार्ज माफ़ होना ,एअरपोर्ट पर क्रेडिट कार्ड की तरह लाउन्ज की सुविधा मिलना , आदि | ऐसी बहुत सी सुविधायें है जो मिलती है |
तो ये है आपके सवाल के बारे में थोड़ी जानकारी और अधिक जानकारी के लिए आप हमे नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर हमसे चैट/ईमेल कर सकते है |
यंहा क्लिक कर हमसे चैट/ईमेल करें |
दान क्यों करना चाहिए और क्या आती है इस से जीवन में खुशहाली ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या है और यह कैसे प्रभावित करता है आपकी वित्तीय साख को ?
बेहतरीन रिटर्न के लिए कंहा इन्वेस्ट करें ?
डेबिट कार्ड्स क्या होते है ?
यूपीआई क्या है जानिए पूरी जानकारी ?