क्रेडिट कार्ड क्या है और किन लोगो को यह मिल सकता है इस बारे में हमने पिछली पोस्ट में बड़े विस्तार में बात की थी और यह जाना था कि किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है दैनिक जीवन में | लेकिन क्या आप जानते है कि किसी भी तरह की सुविधा के अपने फायदे और नुकसान होते है ठीक वैसे ही क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान दोनों है | तो चलिए जानते है वो कौनसे है-
क्रेडिट कार्ड के फायदे है जानिए ?
कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाए उतना आपके पैसे की न केवल बचत होती है बल्कि रिवार्ड्स भी मिलते है | वैसे ही गैर-जिम्मेदारी से किया गया इस्तेमाल आपके वित्तीय बैलेंस को तो बिगाड़ ही देता है बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर को भी खराब करता है जिस से आपकी क्रेडिट साख खराब होती है | नीचे दिए है कुछ कमाल के फायदे जो आपको कार्ड के साथ आते है |
सबसे मुख्य फायदा तो यही है कि इसके इस्तेमाल करने से भुगतान के समय आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं कट जाते बल्कि आपके क्रेडिट अकाउंट से कट जाते है | जिसे आपको महीने के तय दिन बिल बनता है और एक खास ड्यू डेट पर भरना होता है | इस से दो तरह के फायदे आपको होते है | एक तो महीने भर के खर्च का बिल एक साथ भरा जाने से आपके खर्चों का हिसाब-किताब आपके पास रहता है, दूसरा खर्चे के दिन से लेकर बिल बनने तक , बिल बनने के बाद उसे भरने के लिए मिलने वाले समय तक आपके सेविंग अकाउंट में पैसे रहते है जिस पर थोडा ही सही ब्याज आपको मिलता है |
क्रेडिट कार्ड के निरंतर इस्तेमाल करने से और समय पर बिल भरने से आपकी क्रेडिट साख अच्छी होती है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होने लगता है जिस से भविष्य में आपको किसी भी वित्तीय संस्थान से लोन, क्रेडिट कार्ड आदि क्रेडिट से जुड़े प्रोडक्ट्स बड़ी आसानी से कम से कम ब्याज दर पर मिल जाते है |
अलग अलग बैंक अलग अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर करते है जिस पर अलग अलग फीचर होते है जिनकी मदद से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स से लेकर कैशबैक आदि की सुविधा ले सकते है |
कुछ खास तरह के कार्ड्स के साथ आपको एअरपोर्ट लाउन्ज और रेलवे लाउन्ज और बड़े ब्रांडस के साथ खरीदारी करने पर आपको अच्छी खासी छूट मिल जाती है |
कुछ ऐसे कार्ड्स होते है जिनके साथ ट्रेवल बेनेफिट्स मिलते है और अच्छे से इस्तेमाल करने पर आपको फ्री एयरटिकेट, होटल के वाउचर आदि मिलते है |
प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स के साथ ये भी सुविधा होती है कि एक खास धनराशि अगर आप साल भर में खर्च करते है तो आपको अमेज़न प्राइम, OTT प्लेटफॉर्म्स अथवा सिनेमा टिकट्स और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है |
कहने का सार ये है कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपके खर्च करने की इच्छा तो बढती है और हो सकता है आप सामान्य की तुलना में थोडा ज्यादा खर्च करें लेकिन अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाये तो क्रेडिट कार्ड के जरिये अच्छी खासी बचत और क्रेडिट स्कोर बेहतर करने में आपको मदद मिलती है |
यंहा अगर मैं व्यक्तिगत अनुभव का उदाहरण दूँ तो –
- मेरे HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर मुझे ट्रेवल बेनेफिट्स मिलते है और सालाना एक तय राशी अगर खर्च करता हूँ तो मुझे Zomato, Amazon, Music Apps आदि का सालाना सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है |
- IDFC Bank के मेरे कार्ड पर मुझे पॉइंट्स मिलते है जो आगे आने वाले लेन-देन पर मैं डिस्काउंट के तौर पर भुना सकता हूँ और मुझे हर 3 महीने में 4 बार रेलवे लाउन्ज को फ्री इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है |
- Amazon Pay के मेरे कार्ड पर मुझे 3 प्रतिशत: का कैशबैक मेरे हर डिजिटल खरीद पर मिलता है जो मैं अमेज़न के जरिये करता हूँ |
- इस तरह मेरे हर तरह के कार्ड के साथ कोई न कोई सुविधा मिलती है और साथ ही इसमें से लगभग हर कार्ड के साथ फ्री एअरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा मिलती है |
तो ये है क्रेडिट कार्ड के फायदे और अधिक जानकारी के लिए हमसे नीचे दिए गये लिंक पर जाकर हमसे चैट/ईमेल करके पूछ सकते है |
यंहा क्लिक कर हमसे चैट/ईमेल करें |
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है जानिए ?
दान क्यों करना चाहिए और क्या आती है इस से जीवन में खुशहाली ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या है और यह कैसे प्रभावित करता है आपकी वित्तीय साख को ?
बेहतरीन रिटर्न के लिए कंहा इन्वेस्ट करें ?
डेबिट कार्ड्स क्या होते है ?