क्रेडिट कार्ड के देखा जाये तो मौटे तौर पर कोई नुकसान नहीं है क्योंकि कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आपके क्रेडिट स्कोर या साख को देखते हुए कोई क्रेडिट का प्रोडक्ट या कार्ड आपको ऑफर करता है और यह दिखता है कि आप पैसों के मामले में भरोसेमंद है और आपका वित्तीय व्यवहार संतुलित है | हमने पिछली पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है इस पर बात की थी इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान क्या है, और ये तब होते है जब एक संतुलित व्यवहार की जगह आप गैर जिम्मेदार होकर खर्च करते है | तो चलिए इसी बारे में थोडा और जान लेते है –
क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान क्या है जानिए
जब आपके पास एक अच्छी क्रेडिट लिमिट या लाइन होती है तो अक्सर यह मन में कॉन्फिडेंस जागता है कि अभी खर्च कर लेते है और बाद का बाद में देखेंगे | ऐसा देखा गया है कि लोग कभी कभी अपने खर्च करने की सीमा का गलत आकलन कर लेते है और ऐसे में वह तय सीमा से अधिक खर्च कर डालते है | इस तरह के केस में अगर आप बैंक खाते से भुगतान करते है तो कभी अधिक खर्च नहीं कर सकते क्योंकि आप उसी समय आंक लेते है कि आप अपने बैलेंस को शून्य कर देंगे |
क्रेडिट कार्ड के साथ क्योंकि आप मौके पर कोई खर्च नहीं कर रहे है इसलिए शोपिंग करने या खर्च करते समय लालच जगता है कि बाद में कैसे भी बिल भर देंगे और यही से समय शुरू होती है | एक बार खर्च करने के बाद आप हालात के भरोसे हो जाते है | अगर आपने अपनी आय की अधिकतम सीमा तक खर्च किया है तो हो सकता है बिल भरने के लिए आपको आपके बेसिक जरूरतों में से कटोती करनी पड़े |
अगर आप अपनी आय से अधिक खर्च किया है तो हो सकता है आप उस खर्च को EMI यानि ईएमआई में बदल लें जिस पर आपका खर्च छोटे टुकड़ों में बंट जायेगा और आपको वो राशि ब्याज के साथ भुगतान करनी होगी |
दोनों ही परिस्थितियों में आप निम्न तरह के क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान का सामना करते है –
- चूँकि आपने जोश में सीमा से अधिक खर्च कर दिया है तो आपको वो चुकाने के मानसिक दबाव को झेलना पड़ेगा |
- आपको अपने बेसिक खर्चों में से कटौती करनी होगी |
- EMI चुकाते समय आपको मूल राशि पर ब्याज देना होता है , ऐसे में आप किसी भी उत्पाद के लिए अधिक कीमत चुकायेंगे जिसमे बैंक का ही फायदा है |
- रिवार्ड्स पॉइंट्स और डिस्काउंट के चक्कर में आपके खर्च करने की आदत भी बढती है |
- आसानी से क्रेडिट उपलब्ध होने की वजह से हो सकता है आप शोपिंग करते समय आय और व्यव के बीच संतुलन नहीं बना पायें |
- अगर आप तय देय दिनांक पर बिल नहीं भरते हुए तो भारी पेनल्टी के साथ आपको भारी भरकम ब्याज दर का भुगतान करना होता है |
तो ये है क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान और अधिक जानकारी के लिए आप हमे नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर चैट/ईमेल कर सकते है |
हमसे चैट/ईमेल करने के लिए यंहा क्लिक करें |
दान क्यों करना चाहिए और क्या आती है इस से जीवन में खुशहाली ?
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर क्या है और यह कैसे प्रभावित करता है आपकी वित्तीय साख को ?
बेहतरीन रिटर्न के लिए कंहा इन्वेस्ट करें ?
डेबिट कार्ड्स क्या होते है ?
प्रीपेड कार्ड्स क्या होते है ?